Pm Modi calls meeting with all ministers, cabinet reshuffle can take place. PM Modi has called meeting of his entire 73-member council of ministers here on Wednesday. The meeting is aimed to review the progress of government's flagship schemes and the agenda for the last year of the current NDA rule.
कैबिनेट फेरदबल की चर्चा और विपक्षी एकता की कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार पीएम आवास पर होने वाली इस मीटिंग में सभी मंत्री शामिल होंगे। मीटिंग में सभी लंबित कामों की समीक्षा के अलावा अगले सौ दिनों के लिए रोडमैप तय किया जाएगा।